सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम सभा पकरी स्थित तिरनाही में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम दर्ज भूमि और पार्क को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर बुधवार को कई राजनीतिक दल सड़कों पर उतर आए। भाकपा, माकपा, माले और आज़ाद समाज पार्टी से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत पकरी में अंबेडकर पार्क की लगभग एक बिस्वा जमीन पर जबरन मिट्टी भराव कर सड़क और खड़ंजा बनवाया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि ग्राम प्रधान, उनके प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी और एक प्रॉपर्टी डीलर की कथित मिलीभगत से सरकारी रिकॉर्ड को दरकिनार कर यह निर्माण कराया जा रहा है। अंबेडकर समिति द्वारा आपत्ति जताने और मौके पर नाप-जोख होने के बावजूद काम बंद नहीं किया गया।
नेताओं ने बताया कि 12 जनवरी को इस संबंध में उपजिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसके बाद तहसीलदार को जांच सौंपी गई। लेकिन जांच प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार पर पक्षपात करने, पद के दुरुपयोग और विरोध कर रहे ग्रामीणों को डराने-धमकाने के आरोप लगाए गए। उनका कहना है कि विवादित भूमि के पास ही चक रोड और नवीन परती की वैकल्पिक जमीन मौजूद है, इसके बावजूद जानबूझकर अंबेडकर पार्क की भूमि को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि दोषी ग्राम प्रधान और संबंधित राजस्व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और अंबेडकर पार्क की पूरी भूमि की स्पष्ट निशानदेही कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सर्वदलीय आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रदर्शन में आर.के. शर्मा, नंदलाल आर्य, बाबूलाल, रविकांत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।









