वाराणसी। कैंट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी और गबन के मामले में पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपी अकाउंटेंट सौरभ गुप्ता को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से व्यापारिक वर्ग में राहत और सुरक्षा की भावना देखी जा रही है।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अर्दली बाजार स्थित सुविधा साड़ी प्रतिष्ठान के संचालक देवानंद सेवारमानी सप्पू ने अपने यहां मैनेजर व अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत सौरभ गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि सौरभ गुप्ता ने माल के भुगतान के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर लाखों रुपये की हेराफेरी की और रकम गबन कर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ लंबे समय से तलाश की जा रही थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। हाल ही में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सौरभ गुप्ता हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पटेल नगर में छिपकर रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि सौरभ गुप्ता मूल रूप से वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नगर कॉलोनी का निवासी है। फिलहाल आरोपी को वाराणसी लाकर पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े दस्तावेजों व लेन-देन की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद साड़ी कारोबार से जुड़े व्यापारियों में भरोसा बढ़ा है, क्योंकि बीते कुछ समय से इस सेक्टर में धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे हैं।









