चंदौली। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान प्रदेश भर में करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने ‘अधिकतम मतदाता अभियान’ को धार देना शुरू कर दिया है। रविवार को चंदौली के सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने चंद्रपुरा स्थित बूथ संख्या 96 पर बूथ प्रवासी के रूप में खुद मोर्चा संभाला और नए मतदाताओं के फॉर्म संख्या 6 भरवाए।
50 से अधिक नए मतदाता जुड़े सांसद डॉ. विनोद बिंद की मौजूदगी में आयोजित इस अभियान के दौरान लगभग 50 से अधिक युवाओं और नए लोगों ने मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरा। सांसद ने खुद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वर्तमान वोटर लिस्ट और साल 2003 की वोटर लिस्ट का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।
ASDD सूची पर खास नजर, वोट बचाने की कवायद सांसद ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम एएसडीडी (ASDD) सूची में हैं, उनके वैध दस्तावेज संबंधित अधिकारियों को दिखाकर उनका वोट सुरक्षित करने का कार्य तत्परता से किया जा रहा है।
क्यों बढ़ी बेचैनी? प्रदेश में बड़े पैमाने पर नाम कटने के बाद भाजपा खासकर उन सीटों पर फोकस कर रही है जहाँ हार-जीत का अंतर कम रहता है या जो शहरी क्षेत्र हैं।
रणनीति: भाजपा ने फिलहाल अन्य सांगठनिक कार्यों को किनारे रखकर अपना पूरा ध्यान फॉर्म-6 भरवाकर नए वोटर जोड़ने पर केंद्रित किया है।
ये लोग रहे उपस्थित इस अभियान के दौरान बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र बिंद, बीएलओ सुनीता यादव, विश्वनाथ बिंद और मुकेश गौड़ सहित कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।













