चंदौली। डीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक बुलेट शोरूम को लेकर विवाद सामने आया है। फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी ने शोरूम संचालक पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की ओर से थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
पीड़ित अनिल कुमार गुप्ता के अनुसार, वह एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि मंगलवार को बुलेट शोरूम के मालिक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया, जहां पहले गाली-गलौज की गई और फिर लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि इस दौरान जान से मारने की धमकी भी दी गई। अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी तरह वहां से निकलकर उन्होंने अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पीड़ित ने अलीनगर थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, मामले में शोरूम संचालक की ओर से भी शिकायत दी गई है।
अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।









