वाराणसी। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली 16 जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। काशी आगमन के दौरान दोनों मुख्य न्यायाधीश बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। न्यायिक अधिकारियों के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तैयारियों में जुट गई हैं।
दर्शन-पूजन के बाद मुख्य न्यायाधीशों का रात्रि विश्राम शहर के एक निजी होटल में प्रस्तावित है। अगले दिन 17 जनवरी को वे चंदौली जनपद जाएंगे, जहां जिला न्यायालय परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर न्यायिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।
इस दौरे के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीश और इलाहाबाद हाईकोर्ट के 18 अन्य न्यायाधीश भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। इतने बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं। काशी में न्यायपालिका के शीर्ष पदों पर आसीन हस्तियों के आगमन को एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण अवसर माना जा रहा है।









