लखनऊ, 17 जुलाई 2025 | पी.जी.आई. थाना क्षेत्र से एक अस्वस्थ बुजुर्ग व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार, 57 वर्षीय श्री ओमप्रकाश, पुत्र स्व. अमरनाथ, मूल निवासी ग्राम अबरी, रोहजिया, जिला वाराणसी, दिनांक 15 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे के आसपास पी.जी.आई. अस्पताल, लखनऊ में दवा लेने के दौरान अपने बेटे के साथ थे, तभी वह अचानक भीड़ के बीच कहीं चले गए और अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं।
परिजनों का कहना है कि श्री ओमप्रकाश अस्वस्थ हैं और घटना के समय उन्होंने ग्रे रंग की शर्ट व सफेद रंग की पैंट पहन रखी थी। उनका रंग गेहुँआ है, शरीर सामान्य बनावट का है, और अनुमानित कद करीब 157.48 सेमी (5 फीट 2 इंच) बताया गया है।
गुमशुदगी की रिपोर्ट गुमशुदा व्यक्ति पंजीयन सं. 0071/2025 के अंतर्गत पी.जी.आई. थाना, लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ) में 16 जुलाई 2025 को शाम 5:43 बजे दर्ज की गई है। इसका रोजनामचा सं. 066 भी उसी दिन शाम 5:34 बजे अंकित किया गया।
लापता व्यक्ति के पुत्र रितेश कुमार (मोबाइल नं. 8707003620) ने थाना पी.जी.आई. को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निवेदन किया है कि उनके पिता की शीघ्र तलाश की जाए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति श्री ओमप्रकाश को देखे या उनके बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस या उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
पुलिस विभाग ने भी आम जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया नजदीकी पुलिस थाना या पी.जी.आई. थाना लखनऊ से संपर्क करें, ताकि गुमशुदा व्यक्ति को जल्द से जल्द खोजा जा सके और उनके परिजनों को राहत मिल सके।
संपर्क सूत्र:
प्रार्थी: रितेश कुमार
मोबाइल नंबर: 8707003620
थाना: पी.जी.आई., लखनऊ
गुमशुदा व्यक्ति: श्री ओमप्रकाश, उम्र 57 वर्ष, ग्राम अबरी, रोहजिया, जिला वाराणसी