वाराणसी। थाना जंसा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक संवेदनशील और गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। 19 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय संत लाल, निवासी चकपतेर धुस्सापुर, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी है, जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 15/2026 के तहत धारा 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(2)/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है।
मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि करीब 15 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बालिका के साथ अभियुक्त ने दुष्कर्म किया। बताया गया कि अभियुक्त का पीड़ित परिवार के घर आना-जाना था और इसी दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना देखे जाने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गया था।
इसके बाद भी अभियुक्त द्वारा पीड़ित परिवार को धमकाने और जबरन घर आने के प्रयास किए जाने का आरोप है। कुछ समय बाद बालिका की तबीयत बिगड़ने पर कराई गई चिकित्सकीय जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना जंसा पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई पूरी गंभीरता से की जा रही है।









