सोनभद्र। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कप्तान ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही और अपेक्षित कार्यशैली न अपनाने के आरोप में चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया गया है। इस कदम से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
बुधवार को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में विभिन्न थानों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई थी। समीक्षा में यह सामने आया कि कुछ थानों में न तो कानून-व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक है और न ही आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। इसके अलावा फरियादियों के साथ व्यवहार और पुलिसिंग के मानकों में भी गंभीर खामियां पाई गईं।
इन्हीं कारणों के चलते रॉबर्ट्सगंज, विंढमगंज, बभनी और शाहगंज थानों के प्रभारी निरीक्षकों को लाइनहाजिर करने का आदेश दिया गया। इन थानों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई में अनावश्यक देरी की जा रही है और क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता कमजोर बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने दो टूक कहा है कि जनता की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में अन्य थानों की भी सख्त समीक्षा की जाएगी और जहां भी कमी पाई जाएगी, वहां इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई को पुलिस महकमे में एक स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि अब केवल पद नहीं, बल्कि काम के आधार पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।









