लखनऊ। बीजेपी नेता अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के वैवाहिक संबंधों को लेकर विवाद उस समय सार्वजनिक हो गया, जब प्रतीक यादव के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई। पोस्ट में अपर्णा यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए और उनसे तलाक लेने की बात कही गई। इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक और पारिवारिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
सोशल मीडिया पर साझा की गई पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव को “स्वार्थी” बताते हुए कहा कि उन्होंने पारिवारिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाया है और केवल प्रसिद्धि की चाह में फैसले ले रही हैं। पोस्ट में यह भी लिखा गया कि वह जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगे। पोस्ट सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गई और चर्चाओं का विषय बन गई।
हालांकि इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब अपर्णा यादव के भाई अमन बिष्ट ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दावा किया कि प्रतीक यादव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है। अमन बिष्ट के अनुसार अकाउंट में तकनीकी समस्या आई है और उसी के कारण यह पोस्ट की गई। उन्होंने कहा कि पोस्ट हटाने और अकाउंट से जुड़ी समस्या के समाधान में कुछ घंटे लग सकते हैं।
अपर्णा यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं और राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसे में इस विवाद का असर निजी दायरे से निकलकर राजनीतिक गलियारों तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए इसे “संगत का असर” बताया और कहा कि पार्टी के भीतर और परिवारों में तनाव बढ़ रहा है।
फिलहाल प्रतीक यादव और अपर्णा यादव की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता, अकाउंट हैक होने के दावे और तलाक की बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दोनों पक्षों के बयान आने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक तस्वीर सामने आ सकेगी।
यह घटनाक्रम निजी पारिवारिक विवाद से आगे बढ़कर राजनीतिक चर्चाओं का विषय बन गया है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।













