सोनभद्र। अवैध तेल कालाबाजारी के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर माफियाओं में हड़कंप मचा दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चोपन और अनपरा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ टैंकर व अन्य उपकरण बरामद किए गए। इस कार्रवाई में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना चोपन क्षेत्र के गुरमुरा गांव में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 120 लीटर अवैध डीजल और 20 लीटर पेट्रोल बरामद किया। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो लंबे समय से अवैध तेल बिक्री में लिप्त बताए जा रहे हैं।
वहीं थाना अनपरा क्षेत्र के बैरपान इलाके में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 230 लीटर अवैध डीजल बरामद कर एक अभियुक्त को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा है कि अवैध तेल कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दोहरी कार्रवाई से जिले में सक्रिय तेल माफियाओं में खौफ का माहौल है।









