वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। नए चौकी इंचार्ज विवेकानंद द्विवेदी द्वारा कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ही क्षेत्र में चोरी की वारदातों में तेजी देखी जा रही है। बीते दिनों तीन अलग-अलग स्थानों पर गोमती (दुकानों/गुमटियों) के ताले तोड़कर चोरों ने सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले एक माह के भीतर यह आठवीं चोरी की घटना है। लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों और व्यापारियों का आरोप है कि रात के समय पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। चोरी की घटनाओं से कारोबार प्रभावित हो रहा है और लोगों में भय का माहौल बन गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, सीसीटीवी निगरानी को प्रभावी बनाया जाए और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बहाल किया जाए।









