चंदौली। जिले में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए 16 और 17 जनवरी को व्यापक रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इन दो दिनों में कई प्रमुख मार्गों पर चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
वाराणसी की ओर से आने-जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों को 16 और 17 जनवरी को निर्धारित मार्गों पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ऐसे वाहनों को वाराणसी से रामनगर होते हुए हाईवे के रास्ते निकाला जाएगा। इसके साथ ही पड़ाव चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन वाहनों को पड़ाव चौराहे से रामनगर की ओर हाईवे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कुछ वाहनों को बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से वाराणसी की ओर भेजा जाएगा।
मुगलसराय से पड़ाव जाने वाले सभी वाहनों को गोधना चौराहा हाईवे और पचपेड़वा से रिंग रोड की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं 17 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए रिंग रोड से वाराणसी की तरफ जाने वाले भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाएगा।
एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी प्रमुख पिकेट पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लेकर ही निकलें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न उत्पन्न हो।









