वाराणसी। कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मोर्चे पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की दिसंबर माह की जारी रैंकिंग में वाराणसी को पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह रैंकिंग कुल 51 अलग-अलग मापदंडों के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें पुलिसिंग की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को परखा गया।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अनुसार, हाल के महीनों में वाराणसी में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सख्त और प्रभावी कदम उठाए गए हैं। इसी का परिणाम है कि कमिश्नरेट का प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर बेहतर आंका गया। रैंकिंग में विवेचना की गुणवत्ता, मामलों का समयबद्ध निस्तारण, इनामिया और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, डायल-112 की त्वरित प्रतिक्रिया, महिला अपराधों पर कार्रवाई, एससी-एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में प्रभावी कदम और गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाहियों को प्रमुखता से शामिल किया गया।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि टीमवर्क, नियमित समीक्षा और फील्ड लेवल पर सख्त निगरानी के चलते यह सफलता मिली है। इस उपलब्धि से न केवल पुलिस बल का मनोबल बढ़ा है, बल्कि जनता में भी सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। आगे भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है।









