Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है एक पारिवारिक ड्रामा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है अभीरा और अरमान की शादी के बीच बहुत बड़ी मुश्किल आ जाती है. हालांकि सबकुछ को किनारे करते हुए अरमान और अभीरा शादी के लिए आगे बढ़ते हैं. इस बीच रूही पूरे परिवार को धमकी देगी, जिसे सुन सबके होश उड़ जाएंगे. ट्रैक के अलावा शो को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि अमी त्रिवेदी की शो में वापसी होगी. अब अमी ने इस पर बात की है.
क्या ये रिश्ता क्या कहलाता है में अमी त्रिवेदी की होगी वापसी
अमी त्रिवेदी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में मंजरी का किरदार निभाया था. अमी, अभिमन्यु की मां की भूमिका में दिखी थी. लीप के बाद उनका किरदार खत्म हो गया था. कुछ दिन से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर खबरें चल रही है कि वो शो में वापस आ रही है. एक्ट्रेस ने बताया वो शो में वापस नहीं आ रही.
अमी त्रिवेदी ने क्या कहा
अमी त्रिवेदी ने इंडिया फोरम से बातचीत में ये रिश्ता क्या कहलाता है में वापसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ”ये मेरे लिए भी खबर है. अगर ऐसा हो रहा है तो, ये बहुत अच्छा है. हालांकि मुझे कुछ नहीं पता. मुझे अप्रोच नहीं किया गया है अभी तक, लेकिन मैं शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी.”
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान विद्या और दादी सा से कहेगा कि वो अभीरा से ही शादी करना चाहता है और उसके बिना नहीं रह सकता. दूसरी तरफ मनीष, अभीरा को इस शादी के लिए राजी करेगा. रूही गुस्सा हो जाएगी. अरमान और अभीरा की शादी का दिन आएगा. रूही, अभीरा जैसे तैयार होकर मंडप में बैठ जाएगी और अभीरा को कमरे में बंद कर देगी. हालांकि रूही का सपना अरमान की पत्नी बनने का सपना ही रह जाएगा.