चंदौली। उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक होगा। चंदौली सहित प्रदेश के छह जिलों में बनने वाले इंटीग्रेटेड कोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन चंदौली में किया जा रहा है, जहां से महोबा, अमेठी, शामली, हाथरस और औरैया जिलों की परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा।
करीब 1500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन कोर्ट कॉम्प्लेक्स से न्यायिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के अनुसार चंदौली में लगभग 236 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक न्यायालय परिसर बनेगा, जिसमें 37 न्यायालय कक्ष, अधिवक्ताओं के चेंबर और न्यायिक अधिकारियों के आवास शामिल होंगे। परियोजना के अप्रैल 2027 तक पूरा होने की संभावना है।
वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिवक्ताओं और जिलेवासियों में इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।









