The Family Man 3: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन सबसे पहले साल 2019 में रिलीज हुआ था. डायरेक्टर राज और डीके की जोड़ी ने इस सीरीज से धमाल मचा दिया था. उसके बाद ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन दोनों दर्शकों के बीच लेकर आए. दोनों सीजन सुपरहिट रही और इसकी लोकप्रियता देखने लायक थी. फैंस दिल थाम कर तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं और एक गुडन्यूज सामने आयी है. सीरिज में एक एक्टर की एंट्री होने वाली है.
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में किस एक्टर की हो रही एंट्री
मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में एक्टर जयदीप अहलावत की एंट्री हो रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप ने सीरीज को ज्वाइन कर लिया है. एक्टर नागालैंड में शूटिंग शेड्यूल से जुड़े है और मेकर्स ने उनके किरदार के बारे में छिपा कर अभी रखा है. हालांकि उनका क्या किरदार होगा, इसके बारे मे जानकारी सामने नहीं आयी है. फिलहाल मेकर्स ने इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
जयदीप अहलावत पिछली बार किस फिल्म में नजर आए थे
हाल ही में जयदीप, आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म ‘महराज’ में दिखे थे. फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार दिखा था. इस मूवी से जुनैद ने डेब्यू किया था. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
जयदीप अहलावत ने किन-किन शोज में काम किया है
एक्टर ने ‘द ब्रोकन न्यूज’ और ‘पाताल लोक’ जैसे पॉपुलर वेब सीरीज में काम किया है, ‘पाताल लोक’ में एक्टर ने हाथी राम चौधरी का किरदार निभाया था.
‘द फैमिली मैन’ में किसने- किसने किया है काम
‘द फैमिली मैन’ में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शरद केलकर, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी ने काम किया है. दूसरे सीजन में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने विलेन का किरदार निभाया था.